उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनएसयूआई की मांग, 2000 सीटों की नई लाइब्रेरी बने - बीएचयू में सातों दिन और 24 घंटे खुले लाइब्रेरी

बीएचयू में एनएसयूआई ने 2000 सीटों की नई लाइब्रेरी बनवाने की मांग की है. साथ ही लाइब्रेरी को हफ्ते के सातों दिन और दिन के 24 घंटे खुला रखने के लिए भी आवाज उठाई है.

बीएचयू में एनएसयूआई
बीएचयू में एनएसयूआई

By

Published : Feb 9, 2021, 12:39 PM IST

वाराणसीः काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में एनएसयूआई इकाई ने 2000 सीटों की नई लाइब्रेरी का निर्माण, 24×7 लाइब्रेरी उपलब्धता जैसी मांगें उठाई हैं. इसके लिए एनएसयूआई के सदस्यों ने विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता को सोमवार को मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में छित्तूपुर गेट व हैदराबाद गेट को 24 घंटे खोलने, छात्र स्वास्थ्य केंद्र (स्टूडेंट्स हेल्थ सेंटर) की आपात सेवा बहाली जैसे विषय भी शामिल हैं.

बीएचयू में एनएसयूआई का मांग पत्र

1941 में बना था ग्रंथालय
एनएसयूआई के इकाई अध्यक्ष विक्रांत निर्मला सिंह का कहना है कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के सयाजी राव गायकवाड़ ने केन्द्रीय ग्रंथालय का निर्माण 1941 में कराया गया था. तब विश्वविद्यालय में छात्रों की संख्या 5000 से कम थी. वर्तमान परिदृश्य को देखें तो छात्रों की संख्या 35,000 के लगभग है. ऐसे में केन्द्रीय ग्रन्थालय की क्षमता काफी कम है. अगर शिक्षण के दिनों में लाइब्रेरी का निरीक्षण किया जाए तो पाएंगे की हजारों छात्र ऐसे हैं, जिन्हें सीट नहीं मिल पाती है. छात्रों के बीच सीट के लिए कहासुनी हो जाती है. साथ ही वह विद्यार्थी जिन्हें हॉस्टल नहीं मिल पाता उनके लिए अपने समय के सदुपयोग व पाठन के लिए लाइब्रेरी ही एकमात्र स्थान है, ऐसे में लाइब्रेरी में भरपूर सीटें होनी चाहिए.
एनएसयूआई ने यह मांग रखी है कि विश्वविद्यालय में न्यूनतम 2000 सीटों के नए ग्रन्थालय का निर्माण कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details