उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल काशी विश्वनाथ धाम में पत्नी के साथ किया पूजन-अर्चन - मिर्जापुर की विंध्यवासिनी देवी

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल पत्नी के साथ बाबा काशी विश्वनाथ के धाम पहुंचे. जहां मंगला आरती शामिल होने के बाद बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर अभिषेक संपन्न किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 8, 2023, 10:38 PM IST

वाराणसी:राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. अपने एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे हैं. अजीत डोभाल ने शुक्रवार को मिर्जापुर की विंध्यवासिनी देवी के दर्शन कर पूजन किया. जबकि शाम को उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर नियमित गंगा आरती में हिस्सा लिया था. अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन शनिवार को अजीत डोभाल ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया.

दरअसल, देश के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अपनी पत्नी के साथ लगातार दर्शन पूजन कर घूम रहे हैं. अजीत डोभाल ने कल वाराणसी में गंगा आरती करने के साथ ही गंगा पूजन भी किया था और गंगा आरती में लगभग 1 घंटे तक शामिल रहे. वहीं, शनिवार सुबह अजीत डोभाल अपनी पत्नी के साथ मंगला आरती में शामिल होने के लिए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे. गर्भगृह में अजीत डोभाल ने बाबा विश्वनाथ का विधिवत पूजन कर और अभिषेक संपन्न किया.

अपने परिवार के साथ श्री काशी विश्वनाथ का पूजन करने के साथ विश्वनाथ धाम की अलौकिक और अद्भुत सुंदरता को भी निहारा. उन्होंने मां गंगा के विशाल रूप को नमन भी किया और विश्वनाथ धाम की इस भव्यता की तारीफ भी की. सुरक्षा के लिहाज से विश्वनाथ धाम के सुरक्षा प्लान की जानकारी भी अजीत डोभाल ने ली. यहां विधिवत पूजन करने के बाद वह काशी के अन्य मंदिरों में भी दर्शन पूजन करने के लिए गए.

यह भी पढ़ें:राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल गंगा आरती में हुए शामिल, विजिटर बुक में हिंदुओं को लेकर लिखी ये बात...

ABOUT THE AUTHOR

...view details