वाराणसी:लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सावन के मौके पर एक ऐसी सुविधा की शुरुआत की है. जिसके बाद वाराणसी एयरपोर्ट देश का पहला फास्ट टैग सुविधा से लैस पार्किंग सिस्टम वाला एयरपोर्ट बन गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा संचालित फास्टैग से वाहनों का पार्किंग शुल्क कटने की शुरुआत सोमवार से हो गई है. इसको लेकर तैयारियां कई दिनों से चल रही थी.
दरअसल, फास्टैग के जरिए पार्किंग शुल्क कटने वाले एयरपोर्ट में पहले से ही दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई एयरपोर्ट शामिल हैं. लेकिन यह सभी एयरपोर्ट निजी संस्था द्वारा संचालित होते हैं. वाराणसी एयरपोर्ट फास्टैग सुविधा शुरू करने वाला पहला ऐसा एयरपोर्ट बना है. जो एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा संचालित किया जा रहा है. फिलहाल अभी लखनऊ एयरपोर्ट पर इस सुविधा का ट्रायल चल रहा है. माना जा रहा है कि जल्द यह सुविधा वहां भी शुरू हो जाएगी.
वाराणसी एयरपोर्ट पर अब फास्टैग से कटेगा पार्किंग शुल्क, ट्रायल शुरू - लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट
वाराणसी एयरपोर्ट देश का पहला फास्टैग से पार्किंग शुल्क वसूलने वाला सरकारी एयरपोर्ट बन गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया फास्टैग पार्किंग शुल्क सुविधा की शुरुआत की है.
एयरटेल पेमेंट बैंक और पार्क प्लस मिलकर सभी एयरपोर्ट पर फास्टैग से पार्किंग शुल्क लेने की तैयारी कर रहे हैं. जिसके क्रम में प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एयरपोर्ट पर यह सुविधा सबसे पहले शुरू की गई है. सोमवार को इस सुविधा की औपचारिक शुरुआत की गई है. एयरपोर्ट की डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने बताया कि फास्ट टैग द्वारा पार्किंग शुल्क लिए जाने वाले देश के पहले सरकारी एयरपोर्ट के तौर पर वाराणसी एयरपोर्ट पर यह सुविधा मिलना गौरव की बात है. इस सुविधा से अब पार्किंग शुल्क को लेकर किसी तरह की कोई समस्या लोगों को नहीं होगी.
फास्ट टैग के जरिए पार्किंग शुल्क उनके अकाउंट से सीधे कट(डिडक्ट) हो जाएगा. जिससे पार्किंग को लेकर होने वाली किच-किच भी खत्म होगी. वहीं, एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि वाराणसी एयरपोर्ट पर पार्किंग शुल्क समय के हिसाब से लिया जाता है. 10 मिनट तक पार्किंग को निशुल्क रहती है और उसके बाद आधे घंटे तक 20 रूपये और उसके बाद चार्ज में बढ़ोतरी होती जाती है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली से काठमांडू जाने वाले विमान की वाराणसी एयरपोर्ट पर कराई गई लैंडिंग, जानिए वजह