उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओवरलोड ट्रक पर अब लगेगा 50 हजार जुर्मानाः कमिश्नर - ओवरलोड ट्रक पर50 हजार जुर्माना लगेगा

यूपी के वाराणसी में गुरुवार को कमिश्नर की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक की गई. इस बैठक में ओवरलोड ट्रकों पर 50 हजार रुपये जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया.

ओवरलोड ट्रक पर अब 50 हजार लगेगा जुर्माना
ओवरलोड ट्रक पर अब 50 हजार लगेगा जुर्माना

By

Published : Feb 25, 2021, 10:11 PM IST

वाराणसी: कमिश्नर दीपक अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरुवार को आयुक्त सभागार में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक हुई. ओवरलोडेड ट्रकों से सड़कों के खराब होने पर गंभीरता से चर्चा की गई. बैठक में व्यापक स्तर पर ओवरलोडिंग को चेक करने और ओवरलोड ट्रक पर 50 हजार रुपये जुर्माना करने का निर्णय लिया गया.

बनारस में शहर-देहात सभी ऑटो सीएनजी के होंगे
कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि ई-रिक्शा शहर में आड़े-तिरछे खड़े होते हैं. इससे सड़कों पर जाम की समस्या बनी रहती है. इन्हें पंक्तिबद्ध खड़े कराने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. स्कूल बसों को सीएनजी में कन्वर्ट कराने की कार्रवाई की जाए. वाराणसी के शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी ऑटो सीएनजी में कन्वर्ट कराएं. इसके लिए 6 माह में कार्य पूर्ण कर लिए जाएं.

ऑटो में सीएनजी के कलर कोड निर्धारित हैं. इसके लिए अब केवल नीली पट्टी पेंट करानी होगी. बैठक में नए प्राइवेट मार्गों पर 200 से अधिक बसों के परमिट स्वीकृत करने निर्णय हुआ है. अच्छी कंडीशन वाली सिटी बसों को भी सीएनजी में कन्वर्ट कराने का निर्णय लिया गया है. बैठक में आरएम रोडवेज, संभागीय परिवहन अधिकारी, एआरटीओ सहित बस, ट्रक, ऑटो आदि मोटर वाहन संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details