उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: हर नाव पर जरूरी हुई लाइफ जैकेट और डस्टबिन - नाविक

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा निर्मली करण और गंगा में बोटिंग को लेकर जिला प्रशासन ने एक पहल की है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नाविकों को बताया गया है कि अब नावों में लाइफ जैकेट रखने होंगे.

अब होगा वाराणसी में गंगा निर्मली करण.

By

Published : Aug 17, 2019, 6:14 PM IST

वाराणसी: जिले में गंगा निर्मली करण और गंगा में बोटिंग के समय पर्यटकों को सुरक्षित रखने के लिहाज से जिला प्रशासन सख्त हो गया है. अब नाविकों को अपनी नावों में पर्याप्त मात्रा में लाइफ जैकेट रखने होंगे. वहीं गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने के उद्देश्य से हर गांव में डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया हैं. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद इस पर निर्णय लिया गया है. वहीं इसका पालन न करने पर धारा 144 के उल्लंघन की कार्रवाई नाविकों के खिलाफ करने का आदेश दिया गया हैं.

अब होगा वाराणसी में गंगा निर्मली करण.
एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह ने बताया कि-
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में नाविकों को साथ में लेकर इस बारे में बताया गया है.
  • गंगा में नौकाओं का संचालन मानकों के अनुरूप ही होगा.
  • वहीं अगर कोई नाविक इसमें लापरवाही करेगा तो वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
  • हर नाव पर उस में बैठने वाले लोगों की क्षमता और नाव के लाइसेंस नंबर का जिक्र अनिवार्य कर दिया गया है.
  • इसके अलावा हर छोटी-बड़ी नाव के साथ मोटर बोट में पर्याप्त मात्रा में लाइफ जैकेट रखने के निर्देश दिए गए हैं.
  • जो नाविक इसको नहीं मानेगा उसके खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details