वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम अब बनारस हो गया है. नोटिफिकेशन जारी होते ही नया रेलवे कोड एमयूवी की जगह बीएसबीएस हो गया. रेलवे कोड बदलते ही मंडुआडीह स्टेशन के डिजिटल डिस्पले पर बनारस फीड कर दिया गया. शनिवार की शाम तक मंडुवाडीह स्टेशन के मुख्य द्वार, प्लेटफार्म बोर्ड, होर्डिंग, पट्टिका, इलेक्ट्रिक लाइट में मंडुवाडीह का नाम हटाकर बनारस कर दिया गया.
बता दें कि गृह मंत्रालय ने 17 अगस्त को मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर 'बनारस' रखने का आदेश पत्र जारी कर दिया था. साल 2019 में तात्कालिक रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने इस स्टेशन का नाम बदले जाने की कवायद की थी. इस संबंध में सरकार के कई स्तरों पर जरूरी कार्रवाई पूरी की जा रही थी. वहीं अब इस स्टेशन के नामकरण को लेकर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हरी झंडी दे दी.