वाराणसी : जिले में पंचायत चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों के द्वारा बैठकों का दौर जारी है. आगामी पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए चुनाव का भार संभालने वाले अधिकारियों की पहली बैठक मंडलायुक्त सभागार में सम्पन्न हुई. वहीं महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में प्रतिभाग न करने पर वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.
पंचायत चुनाव की बैठक में अनुपस्थित रहे अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस - अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस
वाराणसी जिले में पंचायत चुनाव को लेकर हुई बैठक में मौजूद न रहना चार अधिकारियों को भारी पड़ गया. मुख्य विकास अधिकारी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
इन अधिकारियों को भेजा गया नोटिस
समय से दूरभाष पर सूचना देने के बावजूद महत्वपूर्ण प्रशिक्षण में जोनल मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार शर्मा (अधिशासी अभियंता), षष्टम निर्माण खण्ड एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार दिनकर (सहायक आयुक्त, कमिश्नर प्रशासन), उपेंद्र कुमार सिंह चौधरी (सहायक आयुक्त, डिप्टी कमिश्नर प्रशासन) और गिरीश चन्द्र मिश्र (संयुक्त आयुक्त, आबकारी) द्वारा प्रतिभाग नहीं करने पर मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.