वाराणसी: विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक के भेलूपुर स्थित आवास पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया. पुलिस ने परिजनों के जरिए जल्द से जल्द आरोपी को पेश होने की चेतावनी भी दी. वहीं विश्व हिंदू के सेना अध्यक्ष अरुण पाठक ने इस कार्रवाई को यूपी हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना बताया.
नेपाली युवक द्वारा सिर मुंडवाकर जय श्रीराम का नारा लगवाने के मामले में भेलूपुर पुलिस ने अरुण पाठक के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया है. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई पर अरुण पाठक ने ट्वीट कर लिखा है कि यह यूपी हाइकोर्ट के आदेश की अवहेलना है. यह उच्च न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है.