उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

corona vaccination : वाराणसी का हाल देख हो जाएं सावधान, कोरोना की तीसरी लहर से बचना होगा मुश्किल

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) अभियान को रफ़्तार देने के लिए शहर व ग्रामीण हर स्वास्थ्य केंद्र व अस्पताल में सेंटर बनाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इसी क्रम जिले के कबीर चौरा महिला अस्पताल में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है, जहां पर हर दिन काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है, जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग ( social distancing) का पालन नहीं हो पा रहा हैं.

By

Published : Jun 10, 2021, 12:11 PM IST

कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़ी
कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़ी

वाराणसीःउत्तर प्रदेश मेंकोरोनावैक्सीनेशन बढ़ाने को लेकर सरकार व प्रशासन द्वारा किया जा रहा प्रयास सार्थक होता नजर आ रहा है. जिसका परिणाम है कि अन्य स्थानों के साथ-साथ वाराणसी जिले के भी लोग ज्यादातर संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. लेकिन, इसका आलम यह है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. इसके कारण कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ रहा है. बता दें कि अभी वाराणसी जिले में कोरोना की दूसरी लहर धीरे धीरे नियंत्रित हुई हैं. ऐसे में वैक्सीनेशन सेंटर पर बरती जा रही लापरवाही तीसरी लहर को न्योता देने से कम नहीं हैं.

वैक्सीनेशन के लिए उमड़ रही लोगो की भीड़

बता दें कि जनपद में वैक्सीनेशन अभियान को रफ़्तार देने के लिए शहर व ग्रामीण हर स्वास्थ्य केंद्र व अस्पताल में सेंटर बनाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इसी क्रम जनपद के कबीर चौरा महिला अस्पताल में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है, जहां पर हर दिन काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है, जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा हैं. यहां कर्मचारियों का आभाव भी है, जिसके कारण जब बड़ी संख्या में लोग सेंटर पहुंच रहे हैं तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन व कर्मचारी पूरी तरीके से असफल साबित हो रहे हैं.

वाराणसी में कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर का हाल, बता रहीं संवाददात प्रतिमा तिवारी

पढे़ं-कोरोना अपडेट : कोरोना से एक दिन में सर्वाधिक 6148 लोगों की मौत, 94,052 नए मामले

कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में प्रशासन नाकाम

चेतगंज से वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने आये ऋषि कांत जायसवाल ने बताया कि वो दूसरी डोज़ लगवाने यहां आए हैं, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा है कि कुछ पता नहीं चल रहा है कि कौन सी डोज कहां लग रही है. ऐसे में यहां और ज्यादा स्वास्थ्य कर्मचारियों की जरूरत है, जिससे सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन लगवाई जा सके.फिलहाल वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों का वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचना सकारात्मक कदम है, लेकिन आमजन द्वारा कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करना और कर्मचारियों का वैक्सीनेशन सेंटर पर आभाव ये एक बड़ी चुनौती है. कहीं ये आभाव तीसरी लहर का कारण न बन जाये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details