वाराणसीःउत्तर प्रदेश मेंकोरोनावैक्सीनेशन बढ़ाने को लेकर सरकार व प्रशासन द्वारा किया जा रहा प्रयास सार्थक होता नजर आ रहा है. जिसका परिणाम है कि अन्य स्थानों के साथ-साथ वाराणसी जिले के भी लोग ज्यादातर संख्या में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं. लेकिन, इसका आलम यह है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. इसके कारण कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ रहा है. बता दें कि अभी वाराणसी जिले में कोरोना की दूसरी लहर धीरे धीरे नियंत्रित हुई हैं. ऐसे में वैक्सीनेशन सेंटर पर बरती जा रही लापरवाही तीसरी लहर को न्योता देने से कम नहीं हैं.
वैक्सीनेशन के लिए उमड़ रही लोगो की भीड़
बता दें कि जनपद में वैक्सीनेशन अभियान को रफ़्तार देने के लिए शहर व ग्रामीण हर स्वास्थ्य केंद्र व अस्पताल में सेंटर बनाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इसी क्रम जनपद के कबीर चौरा महिला अस्पताल में वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है, जहां पर हर दिन काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है, जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा हैं. यहां कर्मचारियों का आभाव भी है, जिसके कारण जब बड़ी संख्या में लोग सेंटर पहुंच रहे हैं तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन व कर्मचारी पूरी तरीके से असफल साबित हो रहे हैं.