वाराणसी: 2017 के बाद से काशी में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है. इस नई तस्वीर पूरी दुनिया में अब आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है. इसी कड़ी में काशी में उत्तर भारत की सबसे बड़ी रसोई घर बनाई गई है. इस रसोई का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उद्घाटन करेंगे.
में वाराणसी के अर्दली बाजार स्थित 3 एकड़ में 13 करोड़ रुपये के लागत से एक विशाल और आधुनिक रसोई घर बनाई गई है. इस रसोई में रोटी,दाल, चावल और सब्जियां बनाने वाली मशीने हैं. जो एक दिन में एक लाख बच्चों को खाना खिला सकती हैं. फिलहाल वाराणसी के 143 प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के लिए ये मशीने खाना बनाएंगी. पीएम मोदी द्वारा इस रसोईघर को अक्षय पात्र नाम दिया गया है. पीएम मोदी अक्षय पात्र का 7 जुलाई को दोपहर 2 बजे उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम इस स्थान पर 20 बच्चों से संवाद भी करेंगे.
यह भी पढ़ें-वाराणसी में PM Modi को दिए जाएंगे ये खास तोहफे