वाराणसी:रेलवे स्टेशनों की छवि बदलने के साथ यात्री सुविधाओं को बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है. कैंट रेलवे स्टेशन को मेट्रो सिटीज की तर्ज पर हाई-फाई बनाने का काम जोर-शोर से आगे बढ़ाया जा रहा है. वहीं, मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन का विस्तार भी किया जा रहा है. इसके बाद अब वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन को भी विकसित करने की तैयारी शुरू हो गई है. पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी अधिकारियों के साथ वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाए जाने के साथ ही स्टेशन के विस्तार की रूपरेखा खींची.
टर्मिनल स्टेशन के रूप में होगा विकसित
पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम विनय कुमार त्रिपाठी ने शुक्रवार को वाराणसी सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. साथ में मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. जीएम ने वाराणसी सिटी स्टेशन को टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजनाओं की प्रगति देखी. साथ ही सिटी स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओं की समीक्षा की.