उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने किया प्रदर्शन - varanasi latest hindi news

वाराणसी में बुधवार को अपनी मांगों को लेकर रेलवे रनिंग स्टाफ ने डीआरएम ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन किया.

अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रेलवे रनिंग स्टाफ.
अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रेलवे रनिंग स्टाफ.

By

Published : Dec 23, 2020, 4:57 PM IST

वाराणसी: बुधवार को वाराणसी में पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के बैनर तले रेलवे रनिंग स्टाफ ने रनिंग कर्मचारियों के साथ किए जा रहे व्यवहार के विरोध में डीआरएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया. इस दौरान रेलवे रनिंग स्टाफ ने सरकार व जिला प्रशासन से समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान किए जाने की मांग की.


प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने कहा कि रनिंग रूम की दयनीय स्थिति की समस्या, 36 घंटे की जगह 48 घंटे एक ही रनिंग रूम में रोकने की समस्या, समय से अधिक काम लेने की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने कहा कि बहुत सी ऐसी मांगें हैं, जो जिला प्रशासन की लापरवाही के चलते हुई हैं.


इस संबंध में लोको पायलट श्याम कुमार झा ने कहा कि ये विरोध हम लोग काफी मजबूरी में कर रहे है, क्योंकि हम लोगों की छोटी-छोटी मांगे हैं. इसके लिए पिछले एक साल से पत्र के माध्यम से व मीटिंग करके अवगत करा चुके हैं. लेकिन जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से हमारी मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details