वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत नॉर्थ ईस्टर्न हिल विश्वविद्यालय शिलांग और मेघालय के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों का दल पहुंचा. इस दो दिवसीय भ्रमण (14-15 मार्च 2023) 50 सदस्यों ने काशी हिंदू विश्व विद्यालय का भ्रमण किया. बीएचयू भ्रमण के दौरान टीम मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में स्थित कला वीथिका भी पहुंचा. यहां उन्होंने भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जीवन पर आधारित प्रदर्शिनी को देखा. इसके बाद मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र सभागार में संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
इस मौके पर समन्वयक प्रो. संजय कुमार ने टीम को मालवीय की मूल्य, कीर्ति और उनके उपदेशों से अवगत कराया. वहीं, छात्र अधिष्ठाता प्रो. एके नेमा ने टीम में के विद्यार्थियों को बीएचयू में चल रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों से भी अवगत कराया. उन्होंने बीएचयू से संबन्धित वृत्त चित्र दिखाकर सभी को बीएचयू के महत्वपूर्ण हिस्सों के बारे में बताया. एल.डी. गेस्ट हाउस इंचार्ज प्रो. राकेश सिंह ने अपनी देख-रेख में टीम के ठहरने की उचित व्यवस्था की.