वाराणसी :जनपद में मरीजों को हो रही चिकित्सा संबंधित समस्याओं को देखते हुए DM कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार को मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा की. DM ने बताया कि जनपद में इन दिनों ऑक्सीजन और बेड की समस्या है, लेकिन वह अब दूर हो जाएगी. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की समस्या को देखते हुए हम बाहर से हर दिन ऑक्सीजन टैंकर मंगवा रहे हैं. साथ ही अस्थाई अस्पताल भी बनाया जा रहा है.
1000 बेड का बन रहा अस्थाई अस्पताल
DM कौशल राज शर्मा ने बताया कि पीएम केयर्स फंड से डीआरडीओ बीएचयू के MP3 मैदान में जर्मन हैंगर तकनीक से 1000 बेड का ऑक्सीजन युक्त अस्पताल बनाया जा रहा है. यहां पर 250-250 बेड के 4 चेंबर होंगे, जिसमें 1 चेंबर आईसीयू होगा. अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति रोजाना बोकारो से मंगा कर की जाएगी. मरीजों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं का संचालन नगर निगम और बीएचयू द्वारा किया जाएगा. DM ने बताया कि पूरे शहर में 43 अस्पतालों में 1600 मरीज ऑक्सीजन के साथ एडमिट हैं. वर्तमान में वाराणसी में एक भी ऑक्सीजन प्लांट नहीं है, लेकिन वाराणसी से ऑक्सीजन की आपूर्ति पूर्वांचल के अन्य जनपदों में की जा रही है. वर्तमान में 99 फीसदी मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है.
इसे भी पढ़ें-महज 30 आईसीयू के भरोसे फिरोजाबाद के लोग लड़ रहे कोरोना से जंग