उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पैसे निकालने के लिए अब एटीएम जाने की जरूरत नहीं, डाक विभाग घर बैठे आपको उपलब्ध कराएगी रकम - up latest news updatest

सरकारी योजनाओं के तहत प्राप्त धनराशि को निकालने के लिए अब आपको बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि घर बैठे ही आपको पैसे मिल जाएंगे. जानिए कैसे....

etv bharat
पैसे निकालने के लिए अब एटीएम जाने की जरूरत नहीं

By

Published : Jun 3, 2022, 4:47 PM IST

वाराणसी: सरकारी योजनाओं के तहत प्राप्त धनराशि को निकालने के लिए अब आपको बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं है. बल्कि घर बैठे ही आपको पैसे मिल जाएंगे. यह सुनकर आप हैरान हो गए होंगे, लेकिन अब ऐसा संभव हो पाया है. डाक विभाग ने इसको लेकर एक नई शुरुआत की है. जिसके तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि व अन्य डीबीटी योजनाओं के तहत खाते में आने वाली धनराशि को घर बैठे इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए लोग डाकिया के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं.

अब घर बैठे मिलेंगे सरकारी योजना के पैसे,4 जून से चलेगा महाभियान

बता दें कि इन सुविधाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने के लिए 4 जून से पूरे प्रदेश में यह महा अभियान चलाया जाएगा, जो कि 13 जून तक चलेगा. इस अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंक खातों से धन निकासी की सुविधा दी जाएगी और किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त की भुगतान को प्राथमिकता पर रखा जाएगा. बड़ी बात यह है कि इस योजना के तहत रसोई से लेकर दुकान और खेत से लेकर खलिहान, गलियों से लेकर नदियों में नाव तक धन निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके लिए डाकियों के पास उपलब्ध माइक्रो एटीएम से प्रतिदिन एक व्यक्ति द्वारा आधार लिंक अपने बैंक खाते से 10 हजार तक की रकम निकाली जा सकती है.

डाक विभाग के जरिए अब तक 15 लाख से ज्यादा लोग हुए हैं लाभान्वित,निकाले हैं 4.74 अरब रुपए

इस बारे में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्ट मास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के माध्यम से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक जाके और ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा घर-घर जाकर लोगों के आधार लिंक बैंक खाते से पैसा निकालने की सुविधा दे रहा है. सामाजिक योजनाओं के तहत भेजी गई रकम भी अब घर बैठे लोग अपने इलाके के डाकिया के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इसके लिए किसी बैंक के एटीएम में जाने की जरूरत नहीं है. इस योजना में अब तक लगभग 15 लाख लोगों ने घर बैठे विभिन्न बैंकों के अपने खाते से 4 .74 अरब की राशि इस योजना के जरिये प्राप्त की है. वहीं इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 55 हजार लोगों ने 23 करोड़ से अधिक की धनराशि निकाली है.

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2000 की साल में मिलती है 3 किस्ते

गौरतलब है कि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 2000 रुपये सालाना की 3 किश्ते जारी की जाती हैं. इस योजना से उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ से अधिक किसानों को सीधा फायदा हो रहा है. अभी बीते मंगलवार को भी पीएम मोदी ने शिमला में गरीब कल्याण योजना के तहत लाभार्थियों के साथ संवाद करने के साथ ही देश के लघु और सीमांत किसानों के खाते में दो हजार रुपये की किश्त जारी की और अब यह सम्मान निधि किसान घर बैठे डाकिया के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details