उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः रिक्शा चलाकर निरहुआ ने पीएम के लिए मांगे वोट

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने रिक्शा चलाकर पीएम मोदी के लिए वोट मांगे. इस दौरान निरहुआ के इस अंदाज को देखकर लोगों ने खूब तालियां और सीटियां बजाईं.

पीएम के लिए वोट मांगने वाराणसी पहुंचे निरहुआ.

By

Published : May 16, 2019, 10:48 PM IST

Updated : May 17, 2019, 10:48 AM IST

वाराणसी : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के पांडेपुर में अभिनेता से नेता बने दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' रिक्शा चलाकर पीएम मोदी को वोट करने की अपील की. दिनेश लाल यादव निरहुआ का वोट मांगने का यह अंदाज जनता को काफी पसन्द आया. लोगों ने निरहुआ का हर-हर महादेव और निरहुआ जिंदाबाद के नारों से स्वागत किया.

पीएम के लिए वोट मांगने वाराणसी पहुंचे निरहुआ.

लोगों ने जमकर बजाईं तालियां और सीटियां

  • पांडेपुर पुलिस चौकी के पास जैसे ही निरहुआ पहुंचे लोगों ने हर-हर महादेव और निरहुआ जिंदाबाद के नारों से उसका स्वागत किया.
  • वहीं निरहुआ ने गाड़ी से उतरते ही सबका अभिवादन स्वीकार करते हुए रिक्शे पर बैठकर बनारस की सड़कों पर घूमे और पीएम मोदी के लिए वोट मांगे.
  • दिनेश लाल यादव ने कहा "मोदी जी का मिशन चला है, वायरल कर दो जोरों से पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे चोरों से'.
  • निरहुआ रिक्शा चलाकर वाराणसी के लोगों से कहा कि एक बार फिर मोदी जी को वाराणसी से सांसद बनाकर देश के प्रधानमंत्री पद पर दोबारा बिठाएं
  • दिनेश लाल यादव आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं, जिनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से है.
Last Updated : May 17, 2019, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details