उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

IIT BHU में ऑनलाइन होगा नौंवा दीक्षांत समारोह, जानिए क्या है खास - आईआईटी बीएचयू का नौंवा दीक्षांत समारोह

वाराणसी में आईआईटी बीएचयू का नौंवा दीक्षांत समारोह 8 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. इस बार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूएसए की क्लाउड बेस्ड इनफॉरमेशन सिक्योरिटी कंपनी के सीईओ और संस्थापक अजय चौधरी होंगे.

varanasi
बीएचयू में दीक्षांत समारोह

By

Published : Feb 6, 2021, 6:51 PM IST

वाराणसीःआईआईटी बीएचयू का नौंवा दीक्षांत समारोह 8 फरवरी को कैंपस के स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया जाएगा. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि आईआईटी बीएचयू के पूर्व छात्र यूएसए की क्लाउड बेस्ड इनफॉरमेशन सिक्योरिटी कंपनी के सीईओ और संस्थापक अजय चौधरी होंगे. संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन पद्मश्री कोटा हरिनारायन दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे. आईआईटी बीएचयू 1481 मेधावी छात्रों को उपाधि देगा.

आईआईटी बीएचयू का दीक्षांत समारोह
दीक्षांत समारोह में क्या होगा खाससर्व विद्या की राजधानी कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान का दीक्षांत समारोह इस बार अलग होगा. इस साल दीक्षांत समारोह में 2 छात्रों को सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने के लिए प्रेसिडेंट स्वर्ण पदक और डायरेक्टर स्वर्ण पदक दिया जाएगा. संस्थान के बीटेक स्तर पर सेक्शन क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र अंकन बुरा को प्रेसिडेंट स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा. इसके अलावा छात्रा अनन्या गुप्ता को बीटेक स्नातक में उत्कृष्ट ऑलराउंड प्रदर्शन और उत्कृष्ट संघात्मक क्षमता के लिए निर्देशक स्वर्ण पदक सम्मान दिया जाएगा.

130 छात्र होंगे शामिल
बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में प्रोटोकॉल के तहत दीक्षांत समारोह में सिर्फ मेडल प्राप्त करने वाले छात्र, विभागाध्यक्ष और पदाधिकारी ही समारोह में उपस्थित होंगे. देश के विभिन्न हिस्सों से पूर्व और वर्तमान छात्र शिक्षाविदों और अन्य अतिथियों को ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित किया जाएगा. जो संस्थान की वेबसाइट पर लाइव प्रसारण किया जाएगा. जो आईआईटीबीएचयू इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर देखने को मिलेगा.

इन छात्रों को मिलेगा मेडल
आईआईटी बीएचयू 14 सौ 81 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान करेगा. जिसमें बीटेक और बीफार्मा के 775 छात्रों को उपाधि मिलेगा. आईडीडी, आईएमडी के 259, एमटेक और एमफार्मा के 294 छात्रों को उपाधि दिया जाएगा. इसके साथ ही पीएचडी के 153 छात्रों को उपाधि मिलेगी. अलग-अलग पाठ्यक्रमों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले कुल 52 ग्रेजुएट को सम्मानित किया जाएगा. साथ ही अलग-अलग श्रेणियों में 80 स्वर्ण रजत पदक और 16 प्राइस प्रदान किए जाएंगे.

चयनित छात्र रहेंगे मौजूद
प्रमोद कुमार जैन ने बताया फिजिकल रूप से दीक्षांत समारोह होना मुश्किल है. इसलिए केवल सिलेक्टेड छात्रों को बुलाया गया है. बाकी अन्य छात्र वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details