उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बच्चे की हत्या मामलाः पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया - पैगंबरपुर में बच्चे का मिला शव

यूपी के वाराणसी में नौ वर्षीय बच्चे का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी गई. बच्चे का शव गांव के ही पास एक खेत में मिला. बच्चे का अपहरण के बाद हत्या मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

वाराणसी में बच्चे की हत्या.
वाराणसी में बच्चे की हत्या.

By

Published : Feb 2, 2021, 1:09 PM IST

वाराणसीःजिले में इन दिनों आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं पुलिस की लापरवाही से एक बच्चे की हत्या हो गई है. जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र के पैगंबरपुर इलाके में फूलों के खेत में मंजे कुमार के नौ वर्षीय बेटे विशाल कुमार का शव फूलों के खेत में मिला था. विशाल का 29 जनवरी को अपहरण कर 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी गयी थी. घटना की सूचना पर मौके पर सीओ अभिमन्यु मांगलिक और कई थाने की फोर्स ने साक्ष्य जुटाए थे. इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

अमित पाठक, डीआईजी /एसएसपी.
बच्चे के पिता ने लगाए पुलिस पर लापरवाही का आरोप
विशाल के पिता ने पुलिस पर कार्रवाई करने में लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब पुलिस को बच्चे के लापता होने की सूचना दी गई तो कहा कि लड़का कहीं खेल रहा होगा इधर-उधर, कहां जाएगा. इसके बाद जब घर में मिली फिरौती की चिट्ठी पुलिस को दी गई तो पुलि‍स ने कहा कि किसी ने मजाक कियाहोगा.

ये भी पढ़ेंः 9 साल के बच्चे का अपहरण कर मांगी फिरौती, न मिलने पर कर दी हत्या

खुलासे के लिए टीमें गठित
इस पूरे प्रकरण में वाराणसी के डीआईजी /एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि थाना सारनाथ में 29 जनवरी को एक बच्चे के लापता होने के संबंध में एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी व अन्य व्यक्तियों से पूछताछ के जरिए छानबीन की जा रही थी. वहीं 31 जनवरी की सुबह उस परिवार को घर के बाहर एक छोटा सा नोट मिला जिसमें 50 हजार रुपये की मांग की गई थी. उस नोट में चौबेपुर रोड पर पैसा लेकर आने की बात कही गई थी. चौबेपुर रोड पर बच्चे के परिजन गए तो कोई नहीं मिला. उन्होंने बताया कि घटना स्थल से साक्ष्य इकठ्ठा किया गया है और शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. टीमें बनाकर घटना के अनावरण का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details