वाराणसी:उत्तर प्रदेश में विकास और रोजगार के नए कीर्तिमान गढ़े जा रहे है. योगी सरकार काशी में बेकार पड़े जगहों को खूबसूरती से उपयोग कर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने जा रही है. इसके लिए सरकार ने फ्लाईओवर के नीचे अनुपयोगी पड़े जगहों को सजा सवार कर सुविधा युक्त करके उपयोगी बना दिया है. जी हां अब लहरतारा-चौकाघाट फ्लाई ओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में बाजार सजेगा. यहां काशी की कला व संस्कृति दिखेगी. साथ ही बनारसी खान-पान का स्वाद भी मिलेगा. बड़ी बात यह है कि पीएम मोदी जल्द ही इसकी सौगात काशीवासियों को देंगे.
नाईट बाजार सबको कर रहा आकर्षित
गौरतलब हो कि खाली पड़ी जगह अक्सर अतिक्रमण का शिकार हो जाती है, लेकिन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में अब ऐसा नहीं हैं. सरकार ने अर्बन प्लेस मेकिंग के तहत ऐसी जगह रोजगार उपलब्ध कराने के उपयोग में लाई है. जिसका नजारा वाराणसी में नाईट बाजार के रूप में दिख रहा है, जिसके तहत कैंट स्टेशन के सामने लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे 1.9 किलोमीटर में ये बाजार विकसित हो रहा है और जनता के लिए सुविधा युक्त व्यवस्थाएं भी दी गई है. इसकी लागत करीब 10 करोड़ है. यहां मौजूद लोगों का भी कहना है कि अब वाराणसी कैंट स्टेशन से बाहर निकलते ही आपको हमें काशी शहर में होने का अहसास होने लग रहा है. यहां दीवारों पर काशी की कला और संस्कृति की पेंटिंग, इंस्टॉलेशन और लैंडस्केपिंग के माध्यम से झलक दिखने लगी है. 'आई लव वाराणसी' स्लोगन लिखा हुआ सेल्फी प्वाइंट, फाउंटेन, पाथ वे, पेड़-पौधे समेत अन्य हॉर्टिकल्चर का प्रावधान है. जो बेहद खूबसूरत है.