उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सड़क पर फेंकी मिली नवजात, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

वाराणसी में सड़क किनारे नवजात बच्ची मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : Sep 11, 2021, 10:52 AM IST

Updated : Sep 11, 2021, 12:01 PM IST

वाराणसी:यूपी के वाराणसी जिले में शनिवार की सुबह सड़क पर नवजात बच्ची मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. भोर में टहलने के लिए निकले ग्रामीणों को सड़क पर नवजात बच्ची की आवाज सुनाई दी. जब वे पास जाकर देखे तो उन्हें सड़क पर बिना कपड़े के रोती हुई बच्ची मिली. जिसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने बच्ची को सीएचसी चोलापुर में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में शनिवार की भोर में टहलने के लिए निकले ग्रामीणों को नवजात शिशु की आवाज सुनाई दी. जब लोगों ने पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. ग्रामीणों को सड़क पर बिना कपड़े के नवजात बच्ची रोते हुई मिली. नवजात बच्ची के मिलने की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई. पहले तो मौके पर पहुंचकर महिलाओं ने नवजात को कपड़े से लपेटा और इसकी घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर थाना प्रभारी चोलापुर संजीत बहादुर सिंह पहुंचे और तत्काल बच्ची को इलाज के लिए चोलापुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई.

थाना प्रभारी संजीत बहादुर सिंह ने बताया कि बच्ची का पोस्टमार्टम किया जाएगा और मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढें-तीन दिन से लापता किशोरी कानपुर से बरामद, पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द

Last Updated : Sep 11, 2021, 12:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details