उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू में आया नया वेंटिलेटर, नवजात शिशुओं का होगा बेहतर इलाज - वाराणसी बीएचयू

​​​​​​वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय नवजात गहन चिकित्सा से अच्छी खबर है. एक आधुनिक वेंटिलेटर बीएचयू को और मिल गया है. इस वेंटिलेटर से नवजात शिशु का संपूर्ण इलाज हो पाएगा.

बीएचयू में आया नया वेंटिलेटर.
बीएचयू में आया नया वेंटिलेटर.

By

Published : Sep 13, 2020, 1:08 PM IST

​​​​​​वाराणसी :बीएचयू के सर सुन्दरलाल अस्पताल में अब तक जो वेंटिलेटर मौजूद थे, उनमें नवजात शिशुओं को रेस्प्रिटॉरी सपोर्ट देने के लिए सीमित क्षमता थी. कई मामलों में काफी दिक्कतें आती थीं. आमतौर पर समय से पहले जन्मे बच्चों या नवजात शिशुओं को जन्म के तुरंत बाद रेस्प्रिटॉरी सपोर्ट और स्मॉल वॉल्यूम वेंटिलेशन की आवश्यकता होती है. ऐसे नवजात शिशुओं के लिए ये वेंटिलेटर वरदान साबित होगा.

नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई के प्रभारी प्रो. अशोक कुमार ने बताया कि इस नए वेंटिलेटर के लगने से विभाग के स्नातकोत्तर छात्रों के अध्ययन में भी काफी लाभ होगा. छात्रों को इस नए वेंटिलेटर के प्रकार व उसकी प्रक्रिया को सीखने का अवसर मिलेगा. साथ ही शिशुओं के समुचित उपचार करने के बारे में भी छात्रों को इस नई मशीन के आने से सीखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि जल्द ही अस्पताल में ऐसे तीन और वेंटिलेटर आएंगे.

चिकित्सा अधीक्षक सर सुन्दरलाल अस्पताल प्रो. एस. के. माथुर ने बताया कि इस वेंटिलेटर की कीमत लगभग 25 से 26 लाख रूपये तक है. इस वेंटिलेटर के आने से सर सुन्दरलाल अस्पताल उन चुनिंदा अस्पतालों में शामिल हो गया है, जहां इस क्षमता के वेंटिलेटर की सुविधा उपलब्ध है. इस वेंटिलेटर में नवजात शिशुओं की आवश्यकताओं के अनुरूप जरूरी परिवर्तन किए गए हैं. उन्होंने ने कहा कि सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में बेहतर क्षमता वाले नए वेंटिलेटर के आने से नवजात शिशुओं के बेहतर एवं प्रभावी उपचार व देखभाल की क्षमता तो बढ़ेगी ही इससे आमजन को भी काफी लाभ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details