उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से ट्रेनों का बदला समय - train time table

पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किए गए हैं. यह बदलाव 5 दिसंबर से लागू होंगे. 5 दिसंबर से मंडुवाडीह/नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस का भी समय बदल रहा है. इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक अन्य ट्रेनों के समय में भी आंशिक बदलाव किए गए हैं.

etv bharat
ट्रेनों के टाइम टेबल में हुआ बदलाव

By

Published : Dec 3, 2020, 1:29 PM IST

वाराणसी: ट्रेनों की समय सारणी में हो रहे बदलाव के बीच कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का समय 5 दिसंबर से बदल जाएगा. मंडुवाडीह-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस का भी समय बदल रहा है. इसके अलावा आधा दर्जन से अधिक अन्य ट्रेनों के समय में भी आंशिक बदलाव हो रहा है. ट्रेनों के समय में हुए बदलाव के बाद यात्रियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए यात्रियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रेलवे की ओर से SMS के माध्यम से जानकारी दी जा रही है.

यह है नई समय सारणी
पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार के मुताबिक, चार दिसंबर से कृषक एक्सप्रेस रोजाना शाम 5 बजे वाराणसी सिटी स्टेशन से खुलकर लखनऊ रवाना होगी. वहीं लखनऊ स्टेशन से रोजाना रात 11:10 बजे खुलकर दूसरे दिन दोपहर 12:20 पर वाराणसी सिटी पहुंचेगी. इसके साथ ही चौरी चौरा एक्सप्रेस वाराणसी सिटी से सुबह 4:04 पर खुलकर कानपुर जाएगी. इसके अलावा गोरखपुर जाने वाली चौरी-चौरा एक्सप्रेस माधोसिंह से रात 10:56 बजे चलकर वाराणसी सिटी स्टेशन 12:28 पर पहुंचेगी.

नई दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का बदला समय
पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया है कि पांच दिसंबर से मंडुवाडीह से नई दिल्ली जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन रोजाना रात 11:10 बजे नई दिल्ली के लिए खुलेगी. वहीं नई दिल्ली से यह ट्रेन रोजाना रात 10:15 बजे खुलेगी, जो दूसरे दिन मंडुवाडीह सुबह 10:15 पर पहुंचेगी. इसके अलावा उत्तर रेलवे की ताप्ती गंगा, निलांचल स्पेशल एक्सप्रेस,फरक्का सहित डेढ़ दर्जन ट्रेनों के समय में 10 से 30 मिनट का बदलाव किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details