वाराणसीःकाशी हिंदू विश्वविद्यालय में ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जो विश्वविद्यालय प्रशासन को सकते में डाल दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को सामने आया है. यहां विश्वविद्यालय में कला संकाय की शोध छात्रा ने छात्रावास में मानसिक दबाव में आकर अपने हाथ का नस काट ली. मामला सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई.
छात्रावास में छात्रा ने काटी हाथ की नस
विश्वविद्यालय के शोध छात्र सत्यवीर सिंह ने बताया कि कला संकाय विभाग के पीएचडी में एक छात्रा ने एडमिशन लिया था. यहां वह न्यू पीएचडी गर्ल्स हॉस्टल में रहती थी. करीब डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी उसके विषय का चयन नहीं हुआ था. बुधवार को उसके परिजनों का फोन आया था कि वह फोन नहीं उठा रही है. इसके बाद वह अन्य छात्रों के साथ छात्रावास पहुंच गए. जहां उन्हें सूचना मिली कि छात्रा ने हाथ की नस काट ली है. यहां उसके साथ रहने वाली छात्रा और वार्डन ने तुरंत उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया. साथी छात्र ने बताया कि छात्रा को अब तक आरपीसी और रजिस्ट्रेशन लेटर भी नहीं मिला है. छात्रा को फेलोशिप भी नहीं मिल रही है. डीन ऑफिस में शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकाला गया. इसी वजह से वह मानिसक रूप से परेशान हो गई थी.
छात्रा प्राथमिक इलाज के बाद हुई ठीक
वहीं, छात्रावास की वार्डन डॉक्टर स्वर्णलता ने बताया कि छात्रा अपने हाथों की नशों को काट लिया था. जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद छात्रा को वापस कर दिया है. छात्रा को वापस छात्रावास लाया जा रहा है. उससे बात करने पर ही मामले की जानकारी होगी.