वाराणसीः संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को परखने के लिए बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बीएचयू के सर सुंदर लाल चिकित्सालय और जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया. दोनों चिकित्सालयों के ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने की तैयारियों को जोर दिया जा रहा है. जल्द ही दोनों ऑक्सीजन प्लांट शुरु हो जाएंगे. इन ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 1000 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) है. इससे पहले बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के पीएम केयर्स फंड से एक ऑक्सीजन प्लांट में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू किया गया है.
BHU को मिला एक और नया ऑक्सीजन प्लांट, पीएम केयर्स फंड का हुआ इस्तेमाल
पीएम केयर्स फंड से काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल चिकित्सालय को शहर का चौथा ऑक्सीजन प्लांट मिला. जिससे दूर-दूर से आने वाले मरीजों को ऑक्सीजन की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इससे पहले ऑक्सीजन प्लांट जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा और बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में स्थापित किए गए हैं.
सीएमओ ने कहा कि सर सुंदर लाल चिकित्सालय के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच) विंग के नजदीक पीएम केयर्स फंड से आए एक और नए ऑक्सीजन प्लांट को तैयार किया जा रहा है. वर्तमान में इस प्लांट का सिविल कार्य चालू है और जल्द ही इस प्लांट में ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू किया जाएगा. सीएमओ ने निर्देशित किया कि जल्द से जल्द शेष तीनों ऑक्सीजन प्लांट का कार्य पूर्ण कर उन्हें भी शुरू किया जाएगा.
निरीक्षण के दौरान डीआरडीओ से पंकज त्रिपाठी, बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सौरभ सिंह, स्वास्थ्य विभाग से ऑक्सीजन प्लांट के नोडल अधिकारी डॉ. अतुल सिंह एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे. वैश्विक महामारी के दौर में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एमपी थियेटर ग्राउंड में अस्थाई कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है. इसमें पूर्वांचल सहित बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, तक के मरीज यहां पर आते हैं. नए ऑक्सीजन प्लांट से मरीजों को फायदा होगा.