वाराणसी: काशीनगरी में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसको रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर नई गाइडलाइन बनाई जाती है. इसी क्रम में डीएम कौशल राज शर्मा ने सोमवार से जिले के लिए नई गाइडलाइन बनाई है, जो 31 अगस्त तक प्रभावित रहेगा. डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिले में नई गाइडलाइन में कुछ व्यवस्था है, बाकी नियम पूर्व की ही तरह रहेंगे. सभी दुकानें पहले की ही तरह सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुली रहेंगी.
इसके साथ ही हॉटस्पॉट व कंटेनमेंट जोन की सभी दुकानें व निजी कार्यालयों को बंद रखा जाएगा. जिले में शनिवार और रविवार को बंदी रहेगी. इस बंदी में बैंक, दवाइयां, दूध, सब्जी, कोरियर, दवा की रिटेल दुकानें, सब्जी मंडी, पेट्रोल पंप को 9:00 से शाम 5:00 बजे तक खोले जाने की अनुमति होगी. दूध, सब्जी मंडी हेतु प्रातः कालीन पूर्व निर्धारित समय रहेगा. जिले में शाम 6:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक किसी भी व्यक्ति का वाहन आदि से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. इस दौरान यदि कोई नियमों का अनुपालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.