उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Go First एयरवेज ने शुरू की वाराणसी से सीधे अहमदाबाद के लिए नई विमान सेवा - वाराणसी से सीधे अहमदाबाद के लिए नई विमान सेवा

Go First एयरवेज ने वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए सीधी हवाई सेवा की शुक्रवार को शुरूआत की. यह विमानसेवा सप्ताह में छह दिन संचालित की जाएगी. एयरलाइंस ने टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी है.

Go First एयरवेज ने शुरू की वाराणसी से सीधे अहमदाबाद के लिए नई विमान सेवा
Go First एयरवेज ने शुरू की वाराणसी से सीधे अहमदाबाद के लिए नई विमान सेवा

By

Published : Apr 15, 2022, 8:25 PM IST

वाराणसी :जिले के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए अब Go First एयरवेज की फ्लाइट शुरू की गई है. गो एयरवेज (Go First एयरलाइंस) की सीधी विमान सेवा के तहत अहमदाबाद से 70 पैसेंजर को शुक्रवार को वाराणसी लाया गया जबकि वाराणसी से 150 पैसेंजर अहमदाबाद गए.

Go First एयरवेज ने वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए सीधी हवाई सेवा की शुक्रवार को शुरूआत की. यह विमानसेवा सप्ताह में छह दिन संचालित की जाएगी. एयरलाइंस ने टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी है. अब तक इस एयरलाइंस से वाराणसी से अहमदाबाद जाने के लिए विमान यात्रियों को दिल्ली होकर जाना पड़ता था. इसे ध्यान में रखते हुए गो एयरवेज ने इस रूट पर सीधी विमान सेवा की शुरूआत की है.

यह भी पढ़ें :सुबह-ए-बनारस के मंच पर कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति, कहा- खो रही कला को बचाना है मकसद

कंपनी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार विमान सख्या जी-8768 अहमदाबाद एयरपोर्ट से दोपहर 01:25 बजे उड़ान भरकर 03:35 बजे वाराणसी के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेगा. यहीं विमान वाराणसी एयरपोर्ट से शाम 4:05 बजे उड़ान भरकर अहमदाबाद शाम 05:55 बजे पहुंचेगा. एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि काशी से अहमदाबाद के लिए 15 अप्रैल से विमान सेवा शुरू हो रही है. बुधवार छोड़कर प्रतिदिन फ्लाइट उपलब्ध होगी.

एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि विमान की कुल क्षमता 180 यात्रियों की है. इसमें पहली बार अहमदाबाद से 70 लोग बनारस आ रहे हैं. 150 यात्रियों को लेकर यही विमान 05:55 बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेगा. विमान से यात्रा का शुरुआती किराया साढ़े सात हजार रुपये बताया जा रहा है. इनकी कीमतों में कुछ फेरबदल हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details