वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. अप्रैल 2021 तक कॉरिडोर को बनाकर बाबा विश्वनाथ मंदिर के विस्तारीकरण के सपने को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार जी जान से जुटी हुई है. मजदूरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही निर्माण में आने वाले हर रोड़े को जल्द दूर करने में प्रशासनिक स्तर पर बड़े अधिकारी खुद लगे हुए हैं. शायद यही वजह है कि अब विश्वनाथ कॉरिडोर का एक मूर्त रूप सामने आने लगा है.
वाराणसी: दिखने लगा बाबा विश्वनाथ के निर्माणाधीन धाम का नया स्वरूप
वाराणसी में निर्माणधीन बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर का काम लेकर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. अप्रैल 2021 तक कॉरिडोर को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार पूरा प्रयास कर रही है. यही वजह है कि अब विश्वनाथ कॉरिडोर का एक मूर्त रूप सामने आने लगा है.
बाबा विश्वनाथ के निर्माणाधीन कॉरिडोर.
दिखने लगा पत्थरों का संकुल
विश्वनाथ मंदिर के पास गिराए गए मकानों की जगह अब बाबा विश्वनाथ के निर्माणाधीन कॉरिडोर की रूपरेखा खुलकर सामने आने लगी है. कॉरिडोर किस रूप में होगा और किस तरह से पत्थरों के पिलर्स के बीच से लोग होकर गुजरेंगे यह दिखने लगा है. राजस्थान समेत मिर्जापुर और अन्य जगहों से आ रहे पत्थरों को तराशने के बाद इन पत्थरों का स्ट्रक्चर अब तैयार हो चुका है.