वाराणसी:बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में अल्पसंख्यक प्रोफेसर की नियुक्ति का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि विभाग में एक नया विवाद सामने आया है. एक दलित प्रोफेसर ने अपने विभाग के ही प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
वाराणसी: BHU में फिरोज खान की नियुक्ति को लेकर शुरू हुआ नया विवाद
यूपी के बीएचयू में संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के एक दलित प्रोफेसर ने अपने विभाग के ही प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप लगाते हुए प्रोफेसर ने बताया कि दूसरे प्रोफेसर ने उन पर फिरोज खान की नियुक्ति में हाथ होने की बात कही है. साथ ही उनके लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं.
दलित प्रोफेसर ने प्रोफेसर पर लगाए गंभीर आरोप.
एक प्रोफेसर ने दूसरे प्रोफेसर पर लगाया आरोप
- बीएचयू में आए दिन प्रोफेसरों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई का मामला सामने आ रहा है.
- प्रो. शांतिलाल सालवी ने बताया कि प्रो. कौशलेंद्र पांडेय का कहना है कि फिरोज खान की नियुक्ति में उनका हाथ है.
- प्रो. शांतिलाल सालवी का कहना है कि फिरोज खान की नियुक्ति में उनका कोई लेना-देना नहीं है.
- प्रो. कौशलेंद्र पांडेय पर आरोप लगाया कि वह उनके लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हैं.
- इसकी शिकायत उन्होंने कुलपति से की है.
इसे भी पढ़ें:- BHU के संस्कृतविद्या धर्मविज्ञान संकाय के छात्रों ने परीक्षा का किया बहिष्कार, 30 दिनों से आंदोलन जारी