उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

त्योहारों के बाद वापसी का सफर होगा आसान, ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच - आईआरसीटीसी लॉगिन

त्योहारों के बाद अब लोगों की वापसी काम पर होने लगी है. इसकी वजह से ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ फिर बढ़ गयी है. इसको देखते हुए रेल प्रशासन ने ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है.

etv bharat
रेल यात्रियों को मिलेगी राहत.

By

Published : Nov 17, 2020, 1:00 PM IST

वाराणसी : त्योहारों के बाद ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा देखा जा रहा है. हालांकि इसको देखते हुए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे. त्योहारों के बाद ट्रेनों के टिकट कंफर्म नहीं हो पा रहे हैं.

ट्रेनों में लगाए जा रहे अतिरिक्त कोच

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए दर्जनभर से अधिक ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है. इनमें ट्रेन संख्या 09066 छपरा-सूरत में तृतीय श्रेणी में एक वातानुकूलित कोच और तीन शयनयान श्रेणी के कोच, अहमदाबाद-गोरखपुर ट्रेन संख्या 09089 में दो शयनयान कोच, उधना-छपरा ट्रेन संख्या 09057 में एक शयनयान कोच, गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल ट्रेन संख्या 02597 में द्वितीय श्रेणी के दो अतिरिक्त कोच के अलावा अन्य ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जायेंगे.

वाराणसी से संचालित ट्रेनें

लखनऊ-वाराणसी सिटी ट्रेन संख्या 05008 में एक शयनयान कोच और इसके अलावा वाराणसी पड़ाव होने पर ट्रेनों में बुकिंग के अनुसार, अतिरिक्त कोच लगाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details