उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीएचयू के नए कुलपति की तलाश शुरू, जल्द हो सकती है घोषणा - new chancellor will be appointed soon in bhu varanasi

वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अब नए कुलपति की तलाश प्रारंभ हो गई है. वर्तमान कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर के सेवानिवृत्ति होने से पहले विश्वविद्यालय नए कुलपति की घोषणा कर सकता है.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय अब नए कुलपति की तलाश प्रारंभ कर दिया
काशी हिंदू विश्वविद्यालय अब नए कुलपति की तलाश प्रारंभ कर दिया

By

Published : Jan 26, 2021, 1:32 PM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने अब नए कुलपति की तलाश शुरू कर दी है. वर्तमान कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर के सेवानिवृत्ति होने से पहले विश्वविद्यालय नए कुलपति की घोषणा कर सकता है. नए कुलपति के लिए गठित सर्च कमेटी ने पहले चरण के स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी कर लिया है.

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर का मार्च में कार्यकाल पूरा हो जाएगा. जानकारों की मानें तो बीएचयू कुलपति पद के लिए देश भर से लगभग 600 से अधिक आवेदन आए थे. जिसमें से लगभग 250 बायोडाटा का चयन किया गया. इनमें से 30 या 35 आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है. इन लोगों में से जिसका चयन होगा उसमें से 5 नाम को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और राष्ट्रपति के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा.

कमेटी में ये लोग हैं शामिल

सर्च कमिटी के चेयरमैन गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति और पूर्व आईएएस अफसर डॉ. हसमुख अंढीया है. नागपुर आईआईएम के निदेशक प्रोफेसर भीमा आर्य मैत्री उसके साथ हैदराबाद के कुलपति प्रोफेसर ई सुरेश कुमार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details