वाराणसी:पूर्वांचल का एम्स कहे जाने वाले काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुंदरलाल अस्पताल स्थित सुपर स्पेशलिस्ट ई ब्लॉक में नई कैथ लैब फिर से खुल गई है. इससे अब कार्डियो के मरीजों को काफी राहत मिलेगी. आज से यह लैब सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी. कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड और बीएचयू एमएस के आपस खींचातानी की वजह से यह नई कैथ लैब बंद थी.
बीएचयू कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट की पुरानी मशीन पिछले 6 जून से खराब है. इसको लेकर कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीएचयू चिकित्सा अधीक्षक पर गंभीर आरोप लगाए थे. नए सुपर स्पेशलिटी सेंटर में भी कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट बनाया गया है. इसमें नई कैथ लैब बंद थी. इस संदर्भ में शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. इसमें लैब को खोलने का निर्णय लिया गया था. आज कैथ लैब को खोल दिया गया है.
इसे भी पढ़े-बीएचयू ने शुरू की डॉ. के.सी.चक्रवर्ती मेमोरियल स्कॉलरशिप