उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नए अभ्यर्थियों को भी मौका, रजिस्ट्रेशन जारी - काशी हिन्दू विश्वविद्यालय

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश (Admission in BHU Graduation Courses) का एक और मौका इच्छुक छात्रों को दिया है. विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में पंजीकरण के लिए पोर्टल को 25 जुलाई 2023 से फिर से खोला जाएगा.

Etv Bharat
Varanasi News in Hindi Admission in BHU Graduation Courses काशी हिन्दू विश्वविद्यालय BHU के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश

By

Published : Jul 22, 2023, 11:05 AM IST

वाराणसी:काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है. विश्वविद्यालय ने नए अभ्यर्थियों को भी पंजीकरण (Admission in BHU Graduation Courses) का एक अवसर दिया है. वे अभ्यर्थी भी बीएचयू के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकते हैं, जिन्होंने एनटीए का फॉर्म भरते समय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का विकल्प नहीं भरा था. विश्वविद्यालय की केन्द्रीय प्रवेश समिति ने यह फैसला लिया है.

बता दें कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बड़ा फैसला लिया है. विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में पंजीकरण के लिए पोर्टल को 25 जुलाई 2023 से फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है. विश्वविद्यालय की केन्द्रीय प्रवेश समिति ने कहा है कि नए अभ्यर्थियों को मौका देते हुए 23 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक ओपन कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी इसपर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

23 जुलाई है आखिरी दिन:विश्वविद्यालय की केन्द्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रो. राकेश रमन ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण की समय सीमा 23 जुलाई रात 11.59 बजे तक है. उन्होंने कहा कि स्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकरण करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन में सुधार के लिए 24 से 26 जुलाई 2023 तक पोर्टल खोला जाएगा. वे अभ्यर्थी भी प्रवेश के लिए पंजीकरण कर सकते हैं, जिन्होंने एनटीए का फॉर्म भरते समय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का विकल्प नहीं भरा था.

विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मौजूद है जानकारी:उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्हें बीएचयू के प्रवेश पोर्टल www.bhuonline.in पर अतिरिक्त जानकारी देकर पंजीकरण करना होगा. अभ्यर्थी पंजीकरण से पहले पोर्टल पर उपलब्ध बीएचयू इनफार्मेशन बुलेटिन 2023 को ठीक से पढ़ लें. इसके बाद https://bhuonline.in पर मौजूद लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन संबंधी सभी जानकारियां अच्छे से पढ़ लें. रजिस्ट्रेशन शुल्क व अन्य तारीखों की जानकारी के लिए पोर्टल पर दी गई जानकारी पढ़ लें. (Varanasi News in Hindi )

ABOUT THE AUTHOR

...view details