वाराणसी:काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (Banaras Hindu University) में कार्यरत वनस्पति विज्ञानी डॉ. अखिलेश कुमार की खोज के इस्तेमाल के लिए अंतरराष्ट्रीय दवा कंपनी न्यूबेस थेराप्युटिक्स ने लाइसेंस लिया है. जी हां डॉ. अखिलेश कुमार ने क्रिसपर-कैस9 आधारित डीएनए रूपांतरण,जीनोम एडिटिंग में बेहतर गाइड-आरएनए की पहचान के लिए आसान तथा प्रभावी तरीका विकसित किया है.
शोधकर्ता डॉ. अखिलेश कुमार (bhu scientist dr akhilesh kumar) ने कहा कि जीनोम एडिटिंग की आवश्यकता दवा निर्माण, कृषि अनुसंधान तथा वैज्ञानिक शोध (Dr Akhilesh Kumar Research) के कई क्षेत्रों में पड़ती है. जीनोम एडिटिंग के लिए कई तकनीकें उपलब्ध है, जिनमें से क्रिस्पर-कस 9 सबसे नई तकनीक है, जो न केवल सबसे ज्यादा प्रभावी और आसान है बल्कि किफायती भी है. बड़ी बात यह है कि BHU के विज्ञानी ने इस आसन तकनीकी की खोज की है, जिसे अमेरिका भी सराह रहा है.
जीनोम एडिटिंग के लिए क्रिस्पर-कस 9 (CRISPR-Cas 9 for genome editing) है सबसे प्रभावी: किसी जीन को एडिट करने के लिए कई गाइड-आरएनए का प्रयोग किया जा सकता है, हलाकि कौन सा गाइड-आरएनए सबसे बेहतर काम करेगा इसका अनुमान लगाना कठिन होता है.काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित विज्ञान संस्थान के वनस्पति विज्ञान विभाग में सहायक आचार्य डॉ. अखिलेश कुमार ने सबसे बेहतर काम करने वाले गाइड-आरएनए की पहचान का एक आसान तथा प्रभावी तरीका खोजा है. अमेरिका के मयामी विश्विद्यालय में डा फैंगलिआंग झांग की लैब में पोस्टडॉक्टोरल रिसर्च के दौरान डॉ. कुमार ने यह खोज की थी.