वाराणसी: व्यक्ति को उनके पुरुषार्थ के विषय में जागरूक करने और सनातन परंपरा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन (astrology conference BHU) की शुरुआत हुई. इस सम्मेलन में भारतीय ज्योतिष आचार्यों के साथ नेपाल, तिब्बत, भूटान और ब्रिटेन के करीब 200 विद्वान पहुंचे हुए हैं. बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में दक्षिण भारत और यवनों की ज्योतिष परंपरा पर चर्चा की जा रही है.
बीएचयू में ज्योतिष सम्मेलन, नेपाल, तिब्बत, ब्रिटेन के 200 विद्वान ने की सहभागिता - काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ज्योतिष सम्मेलन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आयोजित ज्योतिष सम्मेलन (astrology conference BHU) में नेपाल, तिब्बत, ब्रिटेन के 200 विद्वान ने सहभगिता की. इस सम्मेलन का उद्देश्य ज्योतिष के आडम्बर से बचाते हुए आम जनमानस को सही सलाह देना है.
बीएचयू में ज्योतिष सम्मेलन
आयोजित कार्यक्रम के बारे में आयोजनकर्ता प्रो. उपाध्याय ने बताया था कि इस सम्मेलन का विषय पुरुषार्थ चतुष्टय है यानी कि, हिंदू व्यक्ति के जीवन के 4 सबसे बड़े लक्ष्य धर्म-कर्म अर्थ काम और मोक्ष. सम्मेलन का उद्देश्य ज्योतिष के आडम्बर से बचाते हुए आम जनमानस को सही सलाह देना है. जिससे वह किसी अन्य चीजों के बहकावे में न आए.
यह भी पढ़ें:आदर्श ग्राम सम्मेलन के जरिए पूर्वांचल के गांव बनेंगे स्मार्ट, ये है प्लान