उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Nepal PM Visit: आज काशी में नेपाल के पीएम, अद्भुत अंदाज में होगा स्वागत

भारत दौरे पर आए नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा आज 3 अप्रैल को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं. नेपाल के पीएम की आगवानी बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे.

etv bharat
Nepal PM Visit

By

Published : Apr 3, 2022, 9:49 AM IST

वाराणसीःभारत दौरे पर आए नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा आज 3 अप्रैल को वाराणसी आ रहे हैं. धर्मनगरी वाराणसी में उनका अद्भुत स्वागत होगा. स्वागत में जहां एक ओर शहर के अलग-अलग चौराहों पर तमाम लोक नृत्य व वादन की झलक दिखेगी, वहीं दूसरी ओर भारत की संस्कृति भी परिलक्षित होगी.

नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा की आगवानी बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे. इसके बाद पीएम का काफिला शहर के अलग-अलग हिस्सों से होते हुए काल भैरव व बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचेगा. इस दौरान कुल 15 स्थानों पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. इन कार्यक्रमों में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के लोक नृत्य, वादन संग देश के अन्य कलाओं की भी प्रस्तुति होगी. इतना ही नहीं इसमें भारतीय संस्कृति की अनोखी झलक भी दिखाई देगी जो पूरे भारत को एकता की सूत्र में पिरोए हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Nepal PM Visit: आज काशी पहुंचेंगे शेर सिंह देउबा, सीएम योगी करेंगे आगवानी


नेपाली पीएम के आगमन को लेकर शहर के क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है. अब बस स्वागत का इंतजार है. उन्होंने बताया कि पूरे शहर में जगह-जगह स्वागत के होर्डिंग व बैनर लगाए गए हैं. इसके साथ ही आज पीएम के स्वागत में बाबतपुर हवाई अड्डे से लेकर सराय काजी बस स्टैंड, तरना, गिलट बाजार, सर्किट हाउस, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट, लहुराबीर, मैदागिन, कालभैरव, चौक, अंबेडकर चौराहा व ताज होटल तक कलाकारों द्वारा यूपी व देश के अलग-अलग लोक नृत्य, मयूर नृत्य, नटवरी लोक नृत्य, फरुवाही लोक नृत्य, राई, धोबिया, मसक बीन, शहनाई वादन, डमरू वादन व अन्य तमाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details