उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'सही समय पर ऑक्सीजन मिल जाती तो नहीं होती पंडित राजन मिश्र की मौत'

बनारस के शास्त्रीय घराने से जुड़े पंडित राजन मिश्र ने 70 वर्ष की आयु में दिल्ली के सेंट स्टीफंस अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन से काशीवासी अत्यंत दुखी हैं. परिजनों और पड़ोसियों का कहना है कि अगर पंडित राजन मिश्र को सही समय पर ऑक्सीजन मिल जाती तो अभी उनकी मौत न होती.

classical singer pandit rajan mishra died
शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र का निधन.

By

Published : Apr 26, 2021, 6:58 AM IST

वाराणसी :कोरोना संक्रमण एवं हृदयाघात आने से पद्मभूषण पंडित राजन मिश्र का रविवार को दिल्ली में निधन हो गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें सही समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल सका. जिसके कारण शाम करीब 6:30 बजे के आसपास उन्होंने अंतिम सांस ली. इससे पहले रविवार की सुबह पंडित राजन मिश्र की हालत गंभीर बनी हुई थी. दिल्ली के सेंट स्टीफेंस अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

सही समय पर नहीं मिली ऑक्सीजन.
मिली जानकारी के अनुसार, शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्र को कोरोना के साथ हृदय की भी कुछ समस्या आई थी. ट्विटर पर कुछ लोगों ने उनके लिए एक बेड और ऑक्सीजन की मदद मांगी, जिसके बाद उनको भर्ती कराया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. परिजनों और पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि अगर पंडित राजन मिश्र को सही समय पर ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की सुविधा मिल जाती तो शायद अभी उनकी मौत न होती.

'समय पर प्रशासन नेनहीं कीमदद'

पंडित राजन मिश्र की पड़ोसी अलका पटेल ने बताया कि रविवार सुबह पता चला कि उनकी तबीयत ज्यादा खराब है. शाम होते ही उनकी मौत की खबर सामने आई. पता चला कि उनको कोरोनावायरस के बाद सांस लेने में प्रॉब्लम हो रही थी. कोशिश करने के बावजूद उन्हें ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर की सुविधा नहीं मिली, जिसके कारण काशी का एक चमकता सितारा डूब गया. उन्होंने कहा कि अगर सरकार या प्रशासन पहले ही उनकी मदद कर देते तो शायद अभी वह हम लोगों के बीच में होते.

ये भी पढ़ें :बनारस घराने की सैकड़ों साल पुरानी विरासत के प्रतिनिधि थे पंडित राजन मिश्र

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details