वाराणसीः जिले के सेवापुरी-मॉडल विकास खण्ड सेवापुरी में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां के ग्राम पंचायत सोनबरसा में टूटा हुआ इंसुलेटर व जम्फर के सहारे हाईटेंशन विद्युत की सप्लाई की जा रही है. जिससे कभी भी हादसा हो सकता है.
टूटे हुए इंसुलेट व जम्फर से लटका तार हाईटेंशन तार विद्युत विभाग के विकास व सुचारू रूप से जनता को विद्युत आपूर्ति बहाल कराने की दावों की पोल खोल रहा है. वहीं गांव के रहने वाले मणिभूषण तिवारी ने बताया कि सेवापुरी विद्युत उपकेन्द्र पर विगत कई माह से टूटे हुए इन्सुलेटर व जम्फर के सहारे लटके हुए हाइटेंशन की तार को दुरुस्त करने के लिए शिकायत की जा रही है. लेकिन विभाग के लोग समस्या का समाधान करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं.