वाराणसी: जिला प्रशासन ने सभी अधिकारियों को शहीद उद्यान के पास स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित काशी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बनाए गए 'एकीकृत कोविड कंट्रोल सेंटर' में उपस्थित होकर अपने कार्यों को संपादित किए जाने का निर्देश दिया है. कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कमिश्नरी स्थित अपने कार्यालय सभागार में बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कमिश्नर ने सैंपल रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव कोरोना मरीजों को प्रत्येक दशा में अगले 24 घंटे के अंदर होम आइसोलेशन और कोविड अस्पतालों में शिफ्ट करने की कार्रवाई हर हालत में सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने निर्देशित करते हुए कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्र के कोविड कार्य के लिए नोडल अधिकारी होंगे.