उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में कोविड-19 के मानकों के साथ संपन्न हुई NEET की परीक्षा

यूपी के वाराणसी जिले में कोविड-19 के मानकों के साथ NEET की परीक्षा संपन्न हुई. परीक्षा देने आए छात्र-छात्राएं परीक्षा केन्द्रों पर की गई व्यवस्था से संतुष्ट दिखे.

मानकों के साथ संपन्न हुई NEET की परीक्षा
मानकों के साथ संपन्न हुई NEET की परीक्षा

By

Published : Sep 13, 2020, 8:29 PM IST

वाराणसी: जिले में मेडिकल के दाखिले के लिए रविवार को वाराणसी जिले के कुल 48 केंद्रों पर नीट की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई. परीक्षा में कोविड-19 के मानकों का पूर्ण रुप से ध्यान रखा गया. वहीं परीक्षा के दौरान एसआईटी, सीसीटीवी कैमरे और जैमर से निगहबानी की गई.

वाराणसी परीक्षा देने आई परीक्षार्थी सौम्या ने बताया कि पेपर से पहले हमें डर लग रहा था कि हम पेपर कैसे देगे. लेकिन यहां सेंटर पर आकर डर खत्म हो गया. क्योंकि यहां पर कोविड-19 की सभी गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन किया गया. हम सब लोगों को यहां सभी चीजें मुहैया कराई गईं और समय-समय पर पानी की बोतल भी दी जा रही थी. वहीं पेपर के बाबत उन्होंने बताया कि ऑर्गेनिक केमिस्ट्री ने थोड़ा सा परेशान किया.

वहीं परीक्षा देने आए अभिजीत सोनकर ने बताया कि जिन बच्चों ने अच्छे से पढ़ाई की थी, उनका नीट निकल जाएगा. क्योंकि पिछली बार से इस बार पेपर थोड़ा सा सरल था. हम सबको यहां सेंटर पर कोई दिक्कत नहीं हुई. हर तरह की यहां सुविधा दी गई थी.

वहीं परीक्षार्थी प्रियंका राय ने बताया कि पेपर थोड़ा सा मुश्किल था. इसलिए हम सब थोड़ा परेशान भी हुए. लेकिन उम्मीद है कि रिजल्ट अच्छा आएगा. कोविड-19 के बाबत उन्होंने बताया कि हर तरह की व्यवस्था की गई थी, जिससे सभी परीक्षार्थी सुरक्षित रहें. सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details