NDRF की टीम ने काशी के साधु-संतों को बताए सोशल डिस्टेंसिंग के लाभ - अस्सीघाट स्थित मुमुक्ष भवन
वाराणसी जिले के केदार घाट स्थित 'वेदशास्त्र अनुसंधान केंद्र' में एनडीआरएफ की टीम ने साधु-संतों और श्रद्धालुओं को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया.
![NDRF की टीम ने काशी के साधु-संतों को बताए सोशल डिस्टेंसिंग के लाभ NDRF की टीम ने बताया सोशल डिस्टेंसिंग के लाभ.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7225291-980-7225291-1589634455976.jpg)
वाराणसी:एनडीआरएफ की टीम ने लगभग 150 लोगों को कोरोना वायरस संबंधी बचाव उपायों के बारे में बताया. दैनिक जीवन में स्वच्छता आदि के बारे में समझाया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किस तरह किया जाए यह हमारे लिए कितना फायदेमंद है, इसके बारे में भी बताया. एनडीआरएफ की टीम ने निशुल्क मास्क वितरित करते हुए सुरक्षा उपायों की महत्ता को भी समझाया.
कोरोना महामारी के चलते विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूर घर वापसी के लिए पैदल यात्रा कर रहे हैं. इन मजदूरों की सहायता के लिए एनडीआरएफ की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग- 2 पर इलाहाबाद रोड से पैदल यात्रा कर रहे जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया.
एनडीआरएफ टीम ने जिले के अस्सी घाट स्थित मुमुक्ष भवन और आसपास के पूरे क्षेत्र को सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर सैनिटाइजेशन का भी कार्य किया. एनडीआरएफ की टीमें जिला प्रशासन के साथ मिलकर वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य कर रही है.