उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर को NDRF की टीम ने किया सैनिटाइज - काशी विश्वनाथ कॉरिडोर

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में एनडीआरएफ की टीम ने सैनिटाइजेशन का काम किया. इसके साथ ही एनडीआरएफ ने पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कार्य कर रहेे मजदूरों और कर्मचारियों को सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर प्रशिक्षण दिया.

ndrf team
एनडीआरएफ की टीम

By

Published : May 14, 2020, 12:38 AM IST

वाराणसी: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एनडीआरएफ की टीम ने बुधवार को काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में सैनिटाइजेशन का काम किया. इसके अलावा मंदिर परिसर के आस-पास की सकरी गलियों और दुकानों को भी सैनिटाइज किया गया.

काशी विश्वनाथ मंदिर की गलियों में सैनिटाइजेशन करती एनडीआरएफ की टीम

कर्मचारियों को प्रशिक्षण
इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में कार्यरत कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया. जिसके अंतर्गत सभी को बताया गया कि कैसे मंदिर में अच्छे से साफ-सफाई रखी जा सकती है. आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण काशी विश्वनाथ मंदिर अभी बंद है. लेकिन परंपरा के मुताबिक मंदिर में पूजा-आरती और भोग लगाने का रोजाना काम होता है.

सोशल डिस्टेंसिंग पालन
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में कार्य कर रहेे मजदूरों को भी एनडीआरएफ के जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे किया जाए इसके बारे में प्रशिक्षण दिया. वहीं, मंदिर में एनडीआरएफ के कार्यों की सराहना की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details