उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: NDRF और CRPF का नया अवतार, भर रही भूखों का पेट - crpf ndrf distributed relief materials

आपदा में लोगों की मदद करने वाले एनडीआरएफ और सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के जवान वाराणसी की गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले घूम कर लोगों को राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं. साथ ही लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं.

एनडीआरएफ ने बांटी 15 क्विंटल राहत सामग्री.
एनडीआरएफ ने बांटी 15 क्विंटल राहत सामग्री.

By

Published : Apr 3, 2020, 12:52 PM IST

वाराणसी:कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की, जिसके बाद देश काफी विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है. सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को हो रही है, जिनके आगे दो वक्त की रोजी-रोटी का संकट हो गया है.

हर आपदा में लोगों की मदद करने वाली एनडीआरएफ की टीम हो या फिर सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले घूम कर यह लोगों की हर तरह से मदद कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ वाराणसी में दिखाई दे रहा है.

एनडीआरएफ ने बांटी 15 क्विंटल राहत सामग्री.

एनडीआरएफ ने बांटी 15 क्विंंटल राहत सामग्री

एनडीआरएफ ने हुकुलगंज और पांडेयपुर क्षेत्र के गरीब बेसहारा लोगों और उनके घरों की स्थिति का आंकलन कर, बेहद गरीब और जरूरतमंद लोगों को 15 क्विंटल की राहत सामग्री वितरित की. ऐसी स्थिति में रोज कमाकर खाने वाले इन गरीब तबके के लोगों के लिए लॉकडाउन की स्थिति में दो वक्त की रोटी जुटाना संभव नहीं है. इन्ही बातों को ध्यान रखते हुए एनडीआरएएफ की तरफ से यह राहत सामग्री वितरित की गई.

जरूरतमंद लोगों की बनाई गई सूची

राहत सामग्री वितरण कार्यक्रम में इन सभी लोगों की एक सूची बनाकर जिला प्रशासन वाराणसी को दी गई है, जिससे कि कोई डुप्लीकेसी न हो. इन जरूरतमंद और गरीब वर्ग के लोगों के लिए ऐसी परिस्थितियों में प्रदान की गयी मुफ्त राहत सामग्री बहुत ही लाभकारी साबित हुई है, जिससे इन लोगों को भरपेट खाना नसीब हो सका है.

95 वीं वाहिनी CRPF ने बांटा राशन.

95 वीं वाहिनी CRPF ने बांटा राशन
95 वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने महमूदपुर, सिगरा, पांडेपुर, शिवपुर निराला नगर लेन 11 वाराणसी में सैकड़ों परिवारों के मध्य भोजन और राशन का वितरण किया. सी बटालियन सीआरपीएफ की तरफ से सुगम दर्शन केंद्र काशी विश्वनाथ मंदिर के आसपास के इलाके में कई परिवारों के बीच कोविड-19 के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया गया. साथ ही काशी विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद से लेकर गंगा घाट तक घरों को सैनिटाइज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details