उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी में मनाया जाएगा नवरात्रि महोत्सव, कलाकारों को मिलेगी पहचान - navratri mahotsav celebrated in varanasi

स्थानीय कलाकारों को मंच देने और काशी की पुरानी सभ्यता संजोए रखने के लिए वाराणसी में नवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा. महोत्सव के दौरान मां जगदंबा की आराधना बनारस घराने के संगीत से की जाएगी.

काशी में मनाया जाएगा नवरात्रि महोत्सव
काशी में मनाया जाएगा नवरात्रि महोत्सव

By

Published : Oct 6, 2021, 8:06 PM IST

वाराणसी :यूपी सरकार ने काशी में एक नई पहल करने जा रही है. जिसके तहत पहली बार वाराणसी के गंगा घाट पर नवरात्रि महोत्सव की शुरुआत की जाएगी. खास बात यह है, कि इस नवरात्रि महोत्सव में आदि शक्ति की आराधना बनारस घराने के संगीत घराने से की जाएगी. बता दें, कि नवरात्र के महोत्सव में काशी के स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर नारी शक्ति को सम्मानित किया जाएगा.


महाशिवरात्रि महोत्सव की तर्ज पर काशी में नवरात्रि महोत्सव की शुरुआत हो रही है. महोत्सव में बनारस की आदिशक्ति को सम्मानित किया जाएगा. इस संबंध में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी कीर्तिमान श्रीवास्तव ने बताया, कि प्रदेश सरकार के द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने व काशी की संस्कृति को सहेजने के लिए राजेंद्र प्रसाद घाट पर नवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा. ये महोत्सव पूरे 9 दिन तक चलेगा. इस नवरात्रि महोत्सव में बनारस घराने के कलाकारों को मंच दिया जाएगा व स्थानीय संस्कृति को संरक्षित किया जाएगा.

काशी में मनाया जाएगा नवरात्रि महोत्सव

क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया, कि इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य बनारस घराने के कलाकारों को एक मंच देना है. साथ ही इससे जुड़ी हुई महिला कलाकारों को सम्मानित करना है. इस महोत्सव की शुरुआत पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कल्याण राज्य मंत्री डॉक्टर नीलकंठ तिवारी करेंगे. इस महोत्सव को एक अंतरराष्ट्रीय महोत्सव बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा.

आदिशक्ति के सम्मान के साक्षी बनेंगे घाट

इस बाबत बनारस घराने से जुड़े सितार वादक पंडित अंशुमान महाराज ने कहा, कि हमें बेहद खुशी है कि काशी में इस तरह के महोत्सव की शुरुआत हो रही है. काशी में होने वाले महाशिवरात्रि, बौद्ध महोत्सव यहां के स्थानीय कलाकारों के लिए एक बेहतरीन मंच है. ऐसे में नवरात्रि महोत्सव की शुरुआत निश्चित तौर पर कलाकारों को एक अलग पहचान देगा. इसके लिए बनारस घराने के लोग काफी प्रफुल्लित है. इस महोत्सव में मां जगदंबा की आराधना बनारस घराने के संगीत से की जाएगी.

इसे पढ़ें- सीतापुर से राहुल गांधी, प्रियंका के साथ लखीमपुर खीरी के लिए रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details