वाराणसी:आज से चैत्र नवरात्र के पावन पर्व की शुरुआत हो गई है. नवरात्र के पहले दिन माता शैलपुत्री के दर्शन-पूजन करने की मान्यता है. जनपद के अलाईपुर स्थित माता शैलपुत्री के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं. साथ ही भक्ति-भाव से लोगों ने माता के जयकारे लगाए. इससे मंदिर में भक्तों की आवाज गूंज उठी.
नगरी काशी में देवी मां के दर्शन करने के लिए देर रात से देवालय में भीड़ लगी रही. मंदिर में श्रद्धालुओं ने देवी मां की पूजा-अर्चना की. जनपद में बना मां शैलपुत्री का मंदिर बहुत प्रचीन है. यह मंदिर इतना पुराना है कि लोगों को भी नहीं पता इसकी स्थापना कब और किसने की थी. दर्शन के लिए आए भक्तों ने बताया कि यहां मांगी गई हर एक मुराद पूरी हो जाती है.