वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के केन्द्रीय कार्यालय स्थित समिति कक्ष संख्या-1 सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रोफेसर वीके शुक्ला, रेक्टर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने कुलसचिव डाॅ. नीरज त्रिपाठी, विशिष्ठ अध्यापकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्वाचन प्रक्रिया में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाया गया.
BHU में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिलाई गई मतदान की शपथ - काशी हिन्दू विश्वविद्यालय
वाराणसी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मौजूद लोगों को निर्वाचन प्रक्रिया में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलाया गया.
उन्होंने कहा कि "हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें.’’
इस अवसर पर शपथ लेने वालों में प्रमुख रुप से सर्वश्री डाॅ. नीरज त्रिपाठी (कुलसचिव), डाॅ. संजय कुमार, अशोक कुमार शर्मा, मनोज कुमार गुप्ता, डाॅ. विचित्रसेन गुप्ता, डीके गांगुली, रमेश कुमार, रोहित आनन्द झारखंडी, सुशील कुमार सिंह, अरविंद सिंह, उर्मिला केसरवानी, रागिब हुसैन सहित अनेक अध्यापक, अधिकारी एवं कर्मचारी भारी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन मुर्तुजा आलम, अनुभाग अधिकारी, सामान्य प्रशासन ने तथा अन्त में डाॅ. संजय कुमार, संयुक्त कुलसचिव (सामन्य प्रशासन) ने आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया.