उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बीएचयू में नेशनल 'साइंस डे' के अवसर पर सात लोगों को किया गया सम्मानित - बीएचयू में मनाया गया नेशनल साइंस डे

वाराणसी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर ने विज्ञान के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले सात लोगों को सम्मानित किया.

etvbharat
कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर

By

Published : Feb 28, 2020, 4:54 PM IST

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसका आयोजन कैंपस के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के ऑडिटोरियम में किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर शामिल हुए.

जानकारी देतीं प्रोफेसर डॉ. मधुलिका अग्रवाल.
इस दौरान बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर ने विज्ञान के क्षेत्र में सबसे ज्यादा शोध पत्र प्रस्तुत करने वाले लोगों को सम्मानित किया. इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को संबोधन में कहा कि आज के दिन हम साइंस स्टूडेंट और प्रोफेसर के लिए महत्वपूर्ण होता है. हमें आज के दिन डॉक्टर सी.वी रमन को याद करना चाहिए क्योंकि उन्हीं की देन है कि आज हम यहां पर मौजूद हैं.


यह प्रोग्राम साइंस फैकल्टी के द्वारा आयोजित किया गया है. आज ही के दिन सर सी.वी रमन ने रमन इफेक्ट की खोज की थी. जिसके लिए 28 फरवरी 1930 को उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. आज कुलपति द्वारा उन लोगों को सर्टिफिकेट दिया गया जिन्होंने बहुत ज्यादा अच्छी तरह विज्ञान पर कार्य किया है.
-डॉ. मधुलिका अग्रवाल, प्रोफेसर, बीएचयू

इसे भी पढ़ें-खनन घोटाला मामला: IAS अभय और विवेक से दोबारा पूछताछ करेगी ED

ABOUT THE AUTHOR

...view details