वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया. जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इसका आयोजन कैंपस के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के ऑडिटोरियम में किया गया. मुख्य अतिथि के तौर पर बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर शामिल हुए.
वाराणसी: बीएचयू में नेशनल 'साइंस डे' के अवसर पर सात लोगों को किया गया सम्मानित - बीएचयू में मनाया गया नेशनल साइंस डे
वाराणसी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बीएचयू के कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर ने विज्ञान के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले सात लोगों को सम्मानित किया.
कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर
यह प्रोग्राम साइंस फैकल्टी के द्वारा आयोजित किया गया है. आज ही के दिन सर सी.वी रमन ने रमन इफेक्ट की खोज की थी. जिसके लिए 28 फरवरी 1930 को उन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. आज कुलपति द्वारा उन लोगों को सर्टिफिकेट दिया गया जिन्होंने बहुत ज्यादा अच्छी तरह विज्ञान पर कार्य किया है.
-डॉ. मधुलिका अग्रवाल, प्रोफेसर, बीएचयू
इसे भी पढ़ें-खनन घोटाला मामला: IAS अभय और विवेक से दोबारा पूछताछ करेगी ED