वाराणसी:विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक ने सोशल मीडिया पर वाराणसी पुलिस को खुली चुनौती दी है. अरुण पाठक ने अपने फेसबुक वॉल पर वाराणसी पुलिस को चुनौती देते हुए लिखा है कि मेरे जैसे व्यक्ति को जो नहीं खोज पाया वह अपराधियों व दुष्कर्मियों को क्या खोजेगा. बीते माह वाराणसी में नेपाली युवक का सिर मुंडवाने के मामले में आरोपी चल रहे विश्व हिंदू सेना के अध्यक्ष अरुण पाठक ने वाराणसी पुलिस को खुली चुनौती दी है. तीन महीने से ज्यादा समय तक पुलिस के साथ आंख मिचौली खेल रहे अरुण पाठक को हाईकोर्ट से राहत मिल गई. हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे मिलने के बाद से अरुण पाठक आक्रमक नजर आ रहे हैं.
अरुण पाठक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि वह तीन महीने से ज्यादा समय तक छिपे नहीं रहे. उसने सीओ की धमकी के बाद उन्हें एक काउंटर की चुनौती दी थी. अरुण पाठक ने आगे लिखा कि भेलूपुर थाने की महमूरगंज पुलिस चौकी पर तैनात एक दारोगा कमर में पिस्टल खोस कर चलते थे. आम लोगों को भी पिस्टल लेकर दौड़ा लेते थे. उनसे पूरा क्षेत्र परेशान था. एक दिन रानीपुर के लोगों ने दौड़ाकर पिस्टल छीन ली और तत्कालीन एसएसपी के पास जमा कर दी. तब दारोगा की बहुत किरकिरी हुई और सस्पेंड हुए. अरुण ने लिखा कि वहीं दारोगा अब सीओ बनकर आए हैं.