वाराणसीः धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में सावन के आखिरी सोमवार को विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण पाठक अपने समर्थकों के साथ ज्ञानवापी परिसर में स्थित मां शृंगार गौरी का जलाभिषेक करने अस्सी घाट से जा रहे थे. इस दौरान अरुण पाठक और उनके समर्थकों को अस्सी घाट पर ही पुलिस ने गिरफ्तार में ले लिया. 1993 से अरुण पाठक विभिन्न हिंदू संगठनों के माध्यम से मां श्रृंगार गौरी के जलाभिषेक के लिए जाते हैं और इन्हें हर बार गिरफ्तार कर लिया जाता है.
बता दें, कि यह वही अरुण पाठक हैं, जिनके ऊपर कई गंभीर आरोप हैं. भारत और नेपाल के संबंध को लेकर एक तथाकथित नेपाली युवक का मुंडन कराया था, जिसके बाद वह विवादों में आ गए. शासन द्वारा इनके ऊपर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. अपने पोस्टर वार के लिए भी अरुण पाठक जाने जाते हैं. विश्वनाथ मंदिर ज्ञानवापी परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी मंदिर में जलाभिषेक की मांग को लेकर हर साल परंपरागत तरीके से जलाभिषेक करने जाने वाले हिंदूवादी संगठनों को पुलिस रोकती है. इस बार भी जलाभिषेक करने जा रहे विश्व हिंदू सेना के संस्थापक अरुण पाठक समेत संत और उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस ने अस्सी घाट से गिरफ्तार कर लिया.