वाराणसी: काशी को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए सरकार तमाम योजनाओं को संचालित कर रही है. हर दिन नए-नए प्रोजेक्ट को भी तैयार कर रही है. इसी के तहत वाराणसी की प्राचीन धरोहर संस्कृत विश्वविद्यालय भी अब पर्यटन केंद्र की श्रेणी में आएगा, जिसके लिए बकायदा वहां मौजूद ऐतिहासिक मुख्य भवन को एक सांस्कृतिक इमारत के रूप में स्थापित किया जा रहा है. इस ऐतिहासिक मुख्य भवन में राष्ट्रीय स्तर की म्यूजियम बनाया जाएगा. इसके साथ ही 16 संस्कारों वाली गैलरी भी स्थापित की जाएगी.
विश्वविद्याल संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ. विमल त्रिपाठी ने बताया कि मुख्य भवन को संग्रहालय के रूप में विकसित करने के लिए इनटेक के पास प्रस्ताव भेजा गया है. उन्होंने बताया कि भवन के दाएं ओर के कमरों को पुरातात्विक संग्रहालय और बायें ओर के कमरे को विजुअल म्यूजियम बनाने की तैयारी कर चल रही है.