वाराणसी: चोलापुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर मोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पहुंचे वनकर्मियों ने मोर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मोर की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, वन विभाग में खलबली - राष्टीय पक्षी मोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में मोर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत होने से वन विभाग में खलबली मच गई. वनकर्मियों ने मोर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कुत्ते के काटने से हुई मौत
नेहिय ग्राम सभा में मोर की संदिग्ध परिस्थितियों में दोपहर में मौत होने से महकमे में खलबली मच गई. बाबतपुर रेंज के वन दारोगा राकेश सिंह ने बताया कि कुत्ते के काटने से मोर की मौत हुई है. हमें सूचना मिली थी कि बाबतपुर चौबेपुर मार्ग पर मोर को आवारा कुत्ते ने काटकर मार डाला है.
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मोर की मौत कुत्ते के काटने से नहीं, बल्कि सड़क दुर्घटना में हुई है. सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने के कारण सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े मोर को कुछ कुत्ते नोच रहे थे, जिससे राष्ट्रीय पक्षी की मौत हो गई.